MS Dhoni is one of the greatest captain ever that Indian cricket got. Winning three major ICC trophies describes how much successful leader he is. Dhoni gives big formula to win a test match at an app event. Dhoni said to win a test match you have to take 20 wickets. It does'nt matter how much runs you scores. A team need to take opposition's all wickets. <br /> <br />#msdhoni, #msdhonitestmatch, #msdhoniviratkohli <br /> <br />एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. आज भले ही वो टीम इंडिया के कप्तान न हो. लेकिन, विराट कोहली उनसे मैच के दौरान हमेशा सुझाव लेते रहते हैं. इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया. जहाँ टीम को 31 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जब मीडिया ने उनसे भारतीय टीम की हार पर सवाल किया. तो उन्होंने कहा,"देखिये एक टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने होते हैं. चाहे आप कितने भी रन क्यों न बनाओ. सबसे अच्छी बात ये रही कि हमारी टीम के गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट लिए.
